K Kavitha ED तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता से आज ईडी शराब घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर रही है। इस बीच तेलंगाना में भाजपा नेताओं पर पोस्टर के जरिए कटाक्ष किया गया है। दरअसल, हैदराबाद में कई पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें उन अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को दिखाया गया है जिनपर भाजपा में शामिल होने के बाद किसी एजेंसी ने छापा नहीं मारा है।
#Telangana #KKavitha #BRS #Kavitha #EDRaid #KCR #BJP #Posters #Banners #PMModi #HWNews